Bin Bulaye Mehmaan
"बिन बुलाए मेहमान"
बिन बुलाए ज़िन्दगी में आती है यह,
सबको हक्का बक्का कर जाती है यह।
हल ढूंढ़ने के लिए दिमाग बने कम्प्यूटर
कहना मुश्किल है कि
इसका हल ढूंढ पाए कोई ट्यूटर
चिंता सबको देती है ये
कि चहरे को लाल - पीला भी कर दे ये
जब ये आए तोह शांति को धारण करना,
क्योंकि तभी संभव है इसका निवारण करना
सोच-सोच कर सब है परेशान?
जाने कब ये लगा दे सबको वाट?
कोई चाहे इसको यानी
पर जो इसे मात दे वो है जानी
सोच कर क्यूं हो परेशान कि ना जाने क्या है इस
मेहमान का नाम?
जनाब जो बिन बुलाए आ जाए
प्यार से मुसीबत रखा है उसका नाम।।
Written by- ©Ekta Solanki
बिन बुलाए ज़िन्दगी में आती है यह,
सबको हक्का बक्का कर जाती है यह।
हल ढूंढ़ने के लिए दिमाग बने कम्प्यूटर
कहना मुश्किल है कि
इसका हल ढूंढ पाए कोई ट्यूटर
चिंता सबको देती है ये
कि चहरे को लाल - पीला भी कर दे ये
जब ये आए तोह शांति को धारण करना,
क्योंकि तभी संभव है इसका निवारण करना
सोच-सोच कर सब है परेशान?
जाने कब ये लगा दे सबको वाट?
कोई चाहे इसको यानी
पर जो इसे मात दे वो है जानी
सोच कर क्यूं हो परेशान कि ना जाने क्या है इस
जनाब जो बिन बुलाए आ जाए
प्यार से मुसीबत रखा है उसका नाम।।
Written by- ©Ekta Solanki
Comments
Post a Comment